Add To collaction

मैने हारना नहीं सीखा

कि मैंने हारना नही सीखा, 
अभी जीतने का जुनून बाकी है
सर्द पड़ चुकी है रूह मेरी, 
पर अभी नसों में उबलता खून बाकी है
टूट कर बिखर चुका हूँ
 हज़ार टुकड़ो में में यहां
दगा देता रहता है अब मुझे
हर बार, हर बात पे ये जहां
कि खुद समेट लूंगा मैं
खुद के ही दम पर
अपने अरमानो के आसमां को
जमीं पर  उतार लाना बाकी है
कि मैंने हारना नही सीखा
अभी जीतने का जुनून बाकी है।


#MJ

   10
2 Comments

Aliya khan

04-Aug-2021 07:50 AM

Gd

Reply

Shukriya

Reply